In the year 2020, the COVID-19 pandemic raged across India, which led to the closure of schools. it affected the education of nearly 290 million children, and there were six million children out of school.
The ASER survey showed that 38.2% of children did not have access to smartphones, hence no education for them.
To tackle this misery at the regional level within their capability, the Shiksha Saarthi trust was originated by a bunch of old schoolmates with good hearts & kind visions.
We helped not only Students but also affected school teachers. We call ourselves Saarthis, who are pledged to continue this act of grace unconditionally till today and thereafter. Support us & donate for a good cause.
Shiksha Saarthi Trust is an NGO with a mission to help underprivileged students who have a zeal to gain knowledge and study. we are dedicated to helping such students achieve their educational goals, regardless of financial constraints. We believe that a child's access to quality education should not be contingent upon their socio-economic circumstances. With projects spread across various parts of the country, SST focuses on comprehensive educational support, including scholarships, environment awareness, academic tutoring, career guidance, and emotional well-being programs. Shiksha Saarthi Trust aims to bridge the educational gap by offering scholarships, mentorship programs, after-school initiatives, and a suite of digital learning resources. We believe that access to quality education should be a basic human right, not a privilege determined by one's economic background.
We run the following programs: -
Founding principle of USRP:
Impact:
Leadership:
The organization is helmed by diversified professionals who advocate for educational equity with over 15 years of experience in public service and education.
Get Involved:
शिक्षा सारथी ट्रस्ट, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस लैब के 6 उद्देश्य।
Young Leadership
बचपन से ही सहयोग और मानवीय संबंधों में विश्वास दर्शाने वाले तथा अपने प्रबल इरादों से मर्चेंट नेवी में कैप्टन पद के संकल्प को पूरा करने वाले मैत्रीपूर्ण, व्यावहारिक और सरल ह्रदय धीरज कारनानी शिक्षा के लिए समर्पित चैरिटेबल आगेॅनाइजेशन शिक्षा सारथी ट्रस्ट के प्रथम अध्यक्ष के रूप में सफलतापूर्वक सामाजिक जिम्मेदारियों का निर्वाहन करते हैं।
चुनौती को अवसर तथा समस्या को समाधान का स्त्रोत मानने वाले आध्यात्मिक, वैज्ञानिक व मानवीय हितों की रक्षा के लिए प्लानिंग तथा स्ट्रेटजी के विशेषज्ञ एवं अपनी कल्पना शक्ति से भरतपुर से टोक्यो तक के इंटरनेशनल सर्विस के जाॅब सपने को पूरा करने वाले गौरव शर्मा, शिक्षा सारथी ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष हैं।
गतिविधियों की उपयोगिता तथा समय की सार्थकता सुनिश्चित करने वाले धैर्यवान तथा ईमानदार और संस्था के प्रति निष्ठा एवं साथियों के प्रति पारिवारिक भाव रखने वाले कुलदीप कुंतल, शिक्षा सारथी ट्रस्ट के जयपुर रीजन के प्रचारक और सेक्रेटरी हैं। इसके अलावा वेब इंफो इंडिया के संस्थापक है
प्रबंधन, इंटरनेशनल लिंकंइग तथा टेक्निकल अनुभूति के आधार पर व्यापक बडे आप्रेशनो को सफलतापूर्वक व्यवस्थित रखने वाले मेकेनिकल इंजिनियरिंग, टेक्नोलॉजी तथा निगोशिएबल नालेज से परिपूर्ण प्रशान्त पाठक ट्रस्ट के सह सचिव के रूप में सफलतापूर्वक सामाजिक जिम्मेदारियों का निर्वाहन करते हैं।
हर हाल में शब्दों को स्वरूप में परिवर्तित करने की विचारधारा का पालन करने वाली तथा अपनी चेतना की गुणवत्ता के आधार पर गहन से गहन विषयों को विश्लेषित करने की क्षमता व अपने संकल्पों पर अडिग रहने वाली निष्ठावान और साहसी गार्गी अग्रवाल शिक्षा सारथी ट्रस्ट की कोर कमेटी के मेंबर के रूप में प्रशासनिक और नियंत्रण उत्तरदायित्व के लिए जिम्मेदार हैं।
संभावनाओं के स्तर पर कामों की पहल करने की साहसिक इच्छा रखने वाली तथा सफलता के लिए जरूरी विभिन्न आयामों में मौजूद विकल्पों को सुलझाने वाली प्रोएकिटव व सहनशील प्रियदर्शिनी शर्मा शिक्षा सारथी ट्रस्ट की सलाहकार के रूप में सफलता पूर्वक सामाजिक जिम्मेदारियों का निर्वाहन करती हैं
मिलनसार, दयालु, परोपकारी प्रसून सिंघल शिक्षा सारथी ट्रस्ट के जयपुर रीजन के प्रचारक हैं। इसके अलावा काव्या एसोसिएट के संस्थापक है।
एक साथ कई सारे प्रोजेक्ट्स को संभालने में माहिर, एक ही बार में सही व सटीक निर्णय लेने वाले तथा चुनौतीपूर्ण जीवन जीने की कला में निपुण, लाॅजिकल थिंक , लीडर और IIM से सम्बद्ध विक्रम जैन बोर्ड के सदस्य तथा ट्रस्ट के कोर कमेटी के मेंबर के रूप में प्रशासनिक और नियंत्रण उतरदायित्व के लिए जिम्मेदार हैं।
A world where every child, regardless of their socio-economic status, has the opportunity to excel academically and personally.
To prepare less privileged children of India through holistic support to succeed in a rapidly changing environment.
To provide equitable educational opportunities to children from disadvantaged backgrounds, enabling them to compete on an equal footing in society and making them wise & responsible human beings.
Write to shikshasaarthi.trust@gmail.com